प्रेम, शांति सौहार्द के साथ समाज के प्रति आत्म समर्पण ईद उल अज़हा का मूल मकशद: अल्ताफ आलम राजू

प्रेम, शांति सौहार्द के साथ समाज के प्रति आत्म समर्पण ईद उल अज़हा का मूल मकशद: अल्ताफ आलम राजू

Chhapra: कुर्बानी ,कुर्बानी कुर्बानी अल्ला को प्यारी है कुर्बानी. अपनी अहकार, मनभेद को भुलाकर समाज के लिए आत्म समर्पण की भावना से सेवा करना, सबका मान सबका सम्मान रखना कुर्बानी ईद उल अज़हा का मूल मकशाद है. उक्त बाते प्रदेश जदयू के सचिव अल्ताफ आलम राजू ने अपने पैतिक आवास बनियापुर के पैग़म्बरपुर गाव मे ईद उल अज़हा के नामाज के बाद कही. उन्होंने कहा कि अल्लाह के राह मे, अपने सबसे अजीज चीजों को कुर्बान करना इस्लाम का पैगाम है. समाज मे एकता अखंडता, प्रेम भाईचारे के लिए समर्पित रहना चाहिए. उन्होंने प्रदेश सहित जिले के सभी मुस्लिम भाइयो को मुबारकबाद दिया

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें