Chhapra: कोहरे के दौरान सड़क पर कई दुर्घटनाएं होती है। जिससे जान- माल का नुकसान ज्यादा होता है। जैसे- जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे – वैसे कोहरा भी गिरेगा। जिसके कारण अभी से ही लोगों को काेहरा के बीच वाहन परिचालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
परिवहन विभाग के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। विभाग ने निर्देश दिया है कि कोहरे के दौरान सुरक्षित वाहन परिचालन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजनों को जागरुक करने की दिशा में काम करें। इसके साथ ही वाहनों पर लगाए जाने वाले परावर्तक टेप से संबंधित सघन वाहन जांच अभियान चलवाए।
कोहरे में वाहन परिचालन में क्या न करें इसको लेकर भी विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। कभी भी सड़क के बीच में वाहन न खड़ा करें, ओवर लोड कर वाहन न चलाएं, वाहन की रफ्तार कम रखे, वाहन चलाते समय ड्राइवर से बात न करें, नशा कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, सड़क ओवरटेक करने से बचें, स्टंट न करें, वाहन चलाते समय नींद आने पर गाड़ी को रोक दें सहित अन्य कई जानकारी एडवाइजरी के माध्यम से दी गई है।
कोहरे के दौरान यातायात परिचालन में कई तरह के सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावे आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है। सड़क हादसों से बचने के लिए एहतियात बरतना जरूरी है। यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करने, कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करने से बचने, कोहरे के बीच वाहन में इंडिकेटर का लगातार प्रयोग करने, घने कोहरे में सड़क पर दाई तरफ पेंटेड रोड मार्क व डिवाइडर के आधार पर ही आगे बढ़ने पर, वाहन पर रेडियम स्टीकर्स जरूर लगाने, वाहन परिचालन के दौरान आगे जा रहे वाहन से नियमित दूरी बनाए रखने, वाहन में फॉग लाइट लगाने व लिंक सड़क के दाेनों ओर जरूर देखें।