Chhapra: शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन नही हुआ तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा. उक्त बातें भाजपा देता सह पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं.
उन्होंने कहा कि शिक्षक नियमावली 2023, नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा है। वर्षों से प्रतीक्षारत लगभग साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा मिलने का आस लगाए हुए थे। उन्हें आशा थी कि सरकार अपने चुनावी वायदों के अनुरूप नए नियमावली में बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देगी। साथ ही पूर्ण वेतनमान भी लागू करेगी एवं ऐच्छिक स्थानान्तरण की सुविधा भी प्राप्त होगी।
लेकिन सरकार के द्वारा एक बार पुनः नए नियमावली लाकर पूर्व से नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा एवं TET/CTET उतीर्ण अभ्यर्थियों के साथ छलावा किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार इस अनुचित शर्त को अविलंब संशोधित करें। अन्यथा बाध्य होकर शिक्षक हित में सड़क पर आंदोलन के लिए उतरूंगा।