दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन, 3 गिरफ्तार

दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन, 3 गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत एक मार्च 2025 को जलालपुर थानान्तर्गत मकनपुरा चंवर में दो व्यक्तियों की गोली मारकर हुए हत्या कांड का उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस घटना में असरफ, पिता-सकरीद एवं फारूक, पिता-ईदमोहम्मद, दोनो साकिन-कवलपुरा, थाना-मशरक, जिला-सारण की हत्या कर शव को मकनपुरा चंवर में फेंक दिया गया था। इस कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया था।

SIT ने अनुसंधान के क्रम में आसूचना संकलन के माध्यम से इस घटना का उद्भेदन करते हुये इस घटना में संलिप्त अभियुक्त राजकुमार राउत, राहुल उर्फ मोम और जितेन्द्र राउत तीनो सा० मंझवलिया थाना-बनियापुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस घटना में संलिप्त अन्य 6 अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

क्या था घटना का कारण?

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि घटना का कारण यह था कि दिनांक-28.02.25 की रात्रि करीब 10:00 बजे मृतक अपने प्रेमिका से मिलने के लिए अपने दोस्त के साथ मोटरसाईकिल से मंझवलिया खुर्द थाना बनियापुर जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ता भटकने पर पूछ-ताछ के क्रम में दोनों मृतको का अभियुक्तों के साथ विवाद हुआ। जिस पर अभियुक्तों द्वारा दोनों मृतको के साथ मार-पीट की गयी एवं तत्पश्चात अभियुक्तों द्वारा जलालपुर थाना अन्तर्गत मकनपुर चंवर में लाकर दोनो मृतको को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, पाँच मोबाइल बरामद किया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें