दिव्यांग स्वयं गतिमान बन दूसरे का सहयोगी बनें, यह हमारा मिशन: सांसद सिग्रीवाल

दिव्यांग स्वयं गतिमान बन दूसरे का सहयोगी बनें, यह हमारा मिशन: सांसद सिग्रीवाल

दिव्यांग स्वयं गतिमान बन दूसरे का सहयोगी बनें, यह हमारा मिशन: सांसद सिग्रीवाल

जलालपुर: दिव्यांग स्वयं गतिमान बन दूसरे का सहयोगी बने,यह हमारा मिशन है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर हाई स्कूल परिसर में कहीं. वे आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविरमे दिव्यांग जनों को एलिम्को के सहयोग से ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग, ह्वील चेयर कृत्रिम पैर, श्रवण यंत्र, छड़ी वितरित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि दिव्यांग भाई कल तक जो दूसरे पर आश्रित रहते थे. अब वह दूसरे का सहयोगी बन जाए, हम उन्हे गतिमान बनाएंगे, उन्हें हम कृत्रिम सहयोगी उपकरण देकर उनके जीवन में खुशियां ला रहे हैं.

वे समाज के लिए उपयोगी बन जाए यह हम सब का प्रयास है. इसके लिए हम सब गति देंगे. वे दूसरे का सहयोगी बनेंगे तो राष्ट्र के निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा. उन्होंने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का एक मिशन है, एक भाव है कि हमारे दिव्यांग दूसरे का सहारा नहीं रहे. उनके अपने स्वयं की गति से राष्ट्र के निर्माण में सहयोग प्राप्त हो.

उन्होंने कहा कि एलिम्को के कंपनी के सहयोग से एक माह पहले भी इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा करोड़ों की लागत से सैकड़ों लोगों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल मुहैया कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि कल बनियापुर में कृत्रिम उपकरण वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित है. इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सदर एसडीओ, बीडीओ जलालपुर कुमारी अंजू, डीएसएस अनुराधा लक्ष्मी, बाला कुमारी, नवीन कुमार, हेम नारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल व अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में 302 दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए गए. संचालन भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य उमेश तिवारी ने किया. मौके पर मंकेश्वर सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मुकेश सिंह मुस्तफा हुसैन, सोनू पांडेय दिलीप कुमार सिंह, जय किशोर सिंह, जयप्रकाश तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, निलेश सिंह , सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें