जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने राजेंद्र स्टेडियम छपरा में जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को  किया। यह प्रतियोगिता 11 से 14 अगस्त 2025 तक शहर के अलग-अलग खेल स्थलों पर आयोजित की जा रही है।

जिले में 5 तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है

प्रतियोगिता में सारण जिले के कुल 1540 लड़के और लड़कियां भाग ले रहे हैं। इसके तहत जिले में 5 तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है

प्रतियोगिता कार्यक्रम इस प्रकार है:

1. एथलेटिक्स (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक-बालिका)

दिनांक: 11 अगस्त, स्थान: राजेंद्र स्टेडियम, छपरा

2. कबड्डी (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक-बालिका)

दिनांक: 11 एवं 12 अगस्त, राजेंद्र स्टेडियम, छपरा एवं खेल भवन, सारण

3. वॉलीबॉल (U16 आयु वर्ग, केवल बालक)

दिनांक: 13 अगस्त, जिला स्कूल, छपरा

4. फुटबॉल (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक)

दिनांक: 13 अगस्त,राजेंद्र स्टेडियम, छपरा

5. साइक्लिंग (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक-बालिका)

दिनांक: 14 अगस्त, हवाई अड्डा, पुलिस लाइन

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें