Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा रिविलगंज थाना अंतर्गत सिताब दियारा में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर भौतिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान द्वय पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, एवं वीवीआईपी मूवमेंट से संबंधित समुचित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके आदर्शों और योगदान को स्मरण किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.