जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला कोषागार कार्यालय का किया निरीक्षण
Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा आज दिनांक 23.08.2025 को जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में पूर्व में दिए गए निदेश के आलोक में संधारित पंजियों की स्थिति पूर्ण रूप से संतोषजनक पाई गई तथा सभी लिपिकों के बीच कार्यों का बंटवारा समानुपातिक ढंग से पाया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से आगत पंजी में सूचनार्थ एवं कार्रवाई वाले पत्रों की संख्या को अलग अलग अंकित करने, निर्गत पंजी में भी भेजे गए प्रतिवेदन तथा जवाब प्राप्त होनेवाले पत्रों की संख्या अंकित करते हुए क्लोजर रिपोर्ट तैयार करने का निदेश दिया गया। साथ ही पेंशन भुगतान संबंधी सभी 46 लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण रूप से निष्पादित कराने तथा नियमित रूप से पेंशन संबंधी लंबित मामलों को हमेशा शून्य रखने का निदेश दिया गया।