सारण साईक्लिंग संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण साईक्लिंग संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर स्थित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सारण साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ |इस आशय की जानकारी देते हुए सारण जिला साइक्लिंग संघ के सचिव प्रभातेश पांडेय ने बताया कि साइक्लिंग प्रतियोगिता के अलावा अन्य खेलों में खेलो इंडिया एकेडमी में सारण के बच्चों का चयन हो इस संदर्भ में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इसमें बालक वर्ग के लिए 1600 मीटर दौड़, बालिका वर्ग के लिए 800 मीटर दौड़ ,स्टैंडिंग ब्राड जंप ,हाई जंप वर्टिकल, व साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|

दौड़ प्रतियोगिता में ऋषभ राज प्रथम, सुबोध द्वितीय, मनीष तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में शिखा कुमारी प्रथम सपना द्वितीय और अंजू तृतीय स्थान पर रही |वही साइक्लिंग प्रतियोगिता में बालक वर्ग में ऋषभ प्रथम सुबोध द्वितीय तथा मनीष तृतीय स्थान पर रहे ,जबकि बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर संजू, मंजू द्वितीय व तृतीय स्थान पर सपना रही|प्रतियोगिता का फाइनल19 सितंबर को आयोजित किया जाएगा |इसमे चयनित प्रतिभागी स्टेट चैम्पियन शीप मे भाग लेंगे|वही सारण की टीम खेलो इंडिया के प्रतिस्पर्धाओ मे भाग लेंगे|बताते चले की जलालपुर की सुहानी कुमारी यही से शुरुवात कर खेलो इंडिया मे चयनित होकर पाटियाला मे गवर्नमेंट आफ इंडिया के स्कालरशिप पर प्रशिक्षण ले रही है|

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें