Chhapra: कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर एवं प्रखंड में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. लोगों से अपील की जा रही है की घर से काम पर निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाएं. साफ कपड़े से ही नाक और मुंह को ढकें.
जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए होर्डिंग पर बताया गया है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसीलिए जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाएं.
स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है. ‘मास्क ही बचाएगा’ कोरोना से जिताएगा’, ‘मास्क को बनाकर अपनी ढाल, बिहार जीतेगा हर हाल’, ‘काम पर जब भी बाहर जाओ, मास्क को अपनी ढाल बनाओ’ जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.