Chhapra: मशरक थानांतर्गत ग्राम अरना में पूर्व में आंधी में गिरे आम चुनने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिस संदर्भ में दोनों पक्षों द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी।
इसी क्रम में दिनांक 10 जून 2025 को एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के घर जाकर मारपीट की गई, जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल, छपरा में कराया जा रहा है, जहां सभी की स्थिति वर्तमान में सामान्य है।
सारण पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मशरक थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु फ़र्दब्यान की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी हेतु मशरक थाना पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
