सारण: लोकतंत्र की पुकार मतदान करे हर परिवार, पूजा पंडाल से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

सारण: लोकतंत्र की पुकार मतदान करे हर परिवार, पूजा पंडाल से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बिगुल अब बजने वाला है और इसे लेकर सारण जिले में मतदान जागरूकता अभियान जोर-शोर से चल रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गांव से लेकर शहर तक, स्कूल से घर तक अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत शहर के दुर्गा पूजा पंडालों को भी जागरूकता का प्लेटफॉर्म बनाया गया है। तेलपा बस स्टैंड, गांधी चौक, मौना चौक व्यापार मंडल, नगरपालिका चौक, पंकज सिनेमा रोड, रामराज्य चौक, रथ वाली माता कटरा, श्याम चौक, भगवान बाजार, गुदरी बाजार सहित अन्य प्रमुख पंडालों में बैनर और पोस्टर के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है।

स्वीप नोडल पदाधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने बताया कि लोकतंत्र का महापर्व तभी सफल होगा जब हर नागरिक अपने मत का प्रयोग करेगा। इस अभियान के तहत पंडालों में साउंड सिस्टम के माध्यम से भी लोगों को मतदान के महत्व और अपनी जिम्मेदारी का संदेश दिया जा रहा है।

पूजा कुमारी ने कहा कि पंडालों में उमड़ रही भीड़ में लोग परिवार और समुदाय के साथ पहुंचते हैं। इस अवसर का उपयोग कर सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस अभियान से सारण जिले के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

इस तरह नवरात्र के त्योहार और चुनावी जागरूकता अभियान का संगम सारण जिले में एक ही समय में आस्था और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी दोनों का संदेश दे रहा है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.