Mashrakh: स्थानीय थाना क्षेत्र के घोघारी नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया. बरामद शव की पहचान मशरक पश्चिमी स्टेशन रोड निवासी युगल किशोर प्रसाद के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति युगल किशोर प्रसाद विगत शाम को मशरक मेला बाजार सब्जी खरीदने के लिए गया था. उसी दौरान उसे शौच लगा और वह शौच करने घोघाड़ी नदी के किनारे गया था, मगर कब उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया यह किसी को पता नही.
बुधवार की शाम घर नही पहुंचने पर युवक के परिजन खोजबीन कर रहे थे. गुरुवार की सुबह उसका साइकिल और मोबाइल घोघाड़ी नदी के किनारे पड़ा मिला.
वही मृत युवक की पत्नी शोभा देवी ने मशरक थाना को बताया कि बुधवार की शाम से ही पति युगल किशोर प्रसाद का कहीं पता नहीं चल रहा था लेकिन गुरुवार को नदी किनारे उनका साइकिल और मोबाइल मिला जिसपर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा ने दरोगा अरबिंद कुमार शर्मा और हरेन्द्र प्रसाद को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया. जहां पुलिस बल ने स्थानीय गोताखोरों के मदद से शव को घोघाड़ी नदी से बरामद किया गया और शव को थाने लाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.





