Chhapra: CTET परीक्षा 2019 में छपरा के उत्तरी दहियावां टोला स्थित आईबीएस सारण संस्थान की छात्रा ने सफलता पाई है. आईबीएस सारण की छात्रा स्वेता कुमारी ने यह सफलता अर्जित की है.

आईबीएस के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि यहाँ के शिक्षक राहुल के मार्गदर्शन में यह सम्भव हो पाया है. श्वेता का सपना शिक्षक बन कर बिहार के शिक्षा वयस्था को सुधारने और अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित करना है, जो की अब उन के सपने के एक क़दम और क़रीब ले आया.
श्वेता ने अपने कामयाबी के पीछे परिवार व शिक्षक राहुल सर को बहुत बहुत धनयवाद किया. आईबीएस सारन के निर्देशक राज शेखर सिंह ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी.
 

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



																			
                        
                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				