Chhapra: सारण जिला कार्यक्रम कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति( बींस सूत्री) की बैठक जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जिले से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर संपूर्ण चर्चा की गई.

फोन-7644849600 , 8235892335
इस बैठक में बींस सूत्री के सदस्य जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह छपरा नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में मुख्य सड़क भगवान बाजार थाना रोड, धर्मनाथ धनी द्वार से सत्यनारायण भगवान के मंदिर तक के रोड का मुद्दा उठाया गया.
जिसमे कहा गया कि बार-बार इसके निविदा को रद्द किया जाता है इस पर जिला पदाधिकारी छपरा सारण एवं प्रभारी मंत्री ने कहा कि 15 अगस्त के पहले इस रोड में काम लग जाएगा. शिक्षा से जुड़े हुए विषय पर चर्चा के दौरान जनक यादव बालिका उच्च विद्यालय एवं ब्राह्मण स्कूल के अतिक्रमण तथा पूर्व शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गलत ढंग से किए गए प्रमोशन.
परसा प्रखंड के चांदपुर पंचायत के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना में हुई बड़ी पैमाने पर हुई धांधली एवं गड़बड़ी का महत्वपूर्ण मुद्दा तथा छपरा सदर अस्पताल के डीपीएम के गलत कार्यों का महत्वपूर्ण मुद्दा महामंत्री विवेक कुमार सिंह के द्वारा उठाया गया। सभी विषयों पर प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं जिला अधिकारी ने विशेष जांच कर निराकरण करने की बात कही है।