सीएम नीतीश कुमार आज छपरा में, विकास योजनाओं के समीक्षा के साथ जीविका दीदी से होंगे रूबरू

सीएम नीतीश कुमार आज छपरा में, विकास योजनाओं के समीक्षा के साथ जीविका दीदी से होंगे रूबरू

Chhapra: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत सोमवार को छपरा पहुंचेंगे. सीएम की यात्रा को लेकर शहर चमचमा रहा है. शहर के निर्धारित सभी मार्गो पर जहां तोरण द्वार बनाए गए है वही दूसरी ओर प्रशासन द्वारा सड़कों की रंगाई पुताई और मरम्मती का कार्य भी पुरजोर तरीके से किया गया है. कुल मिलाकर इस समाधान यात्रा को लेकर सभी चीजे व्यवस्थित की जा चुकी है जिसमे सीएम को चकचक साफ सफाई दिखेगी.

शहर में अधूरे निर्माण कार्यों पर रंगीन कपड़े डालकर उन्हें भी लीकप्रूफ बना दिया गया है. सड़कों से अतिक्रमण नदारद है वही ऑटो चालकों के मार्ग परिवर्तन के साथ कई स्थानों पर इनका आवागमन भी रोक दिया गया है.

सीएम नीतीश कुमार अपनी निर्धारित यात्रा के तहत पहले दरियापुर के मटिहान पहुंचेंगे. जहां विकास कार्यों के अवलोकन के बाद वह राजकीय मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम जिले के नवनिर्मित प्रेक्षागृह में जीविका दीदी के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं के तहत उनको लाभान्वित किया जाएगा.

इसके बाद थोड़ी देर विश्राम के बाद सीएम जिला सभागार में जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे. संध्या में सड़क मार्ग से उनकी वापसी यात्रा भी निर्धारित है.

विकास योजनाओं की समीक्षा, अद्यतन स्थिति और भावी योजनाओं के साथ जीविका समूह को लेकर केंद्रित इस समाधान यात्रा में सूबे के आलाधिकारी की टीम छपरा पहुंच चुकी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम है.

सीएम की निर्धारित यात्रा के सभी मार्गो पर बैरकेटिंग और सिपाहियों के साथ दंडाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई है. शहर में छोटे टोटो और ऑटो का परिचालन लगभग बंद दिख रहा है. सीएम के निर्धारित मार्ग ही शहर के पूरी छोड़ का पश्चिमी छोड़ से जुड़ाव सड़क है ऐसे में यातायात को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है.

मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर 1 बजे जिला अतिथि गृह पहुंचेंगे, इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम प्रारंभ होंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें