परसा: प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय विशुनपुर में छात्राओ के बीच गर्म कपड़ो का वितरण किया गया. इस अवसर पर पहुंची मुख्य अतिथि प्रखंड सरपंच संघ की अध्यक्ष विद्यावती देवी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा देश और समाज के विकास के लिए अतिआवश्यक है. सभी को छात्र-छात्राओं के बीच भेद को खत्म करने के लिए आगे आने कि आवश्यकता है .
इस अवसर पर विद्यालय एचएम राम सिंह ने बताया कि दृष्टि बाधित 20, तथा सामान्य 100 बालिकाओं के बीच गर्म पोशाक, स्वेटर, ब्लेजर का वितरण किया गया है. कपड़े पाकर बच्चे खुश दिखे उनमें ठंढी में सर्दी से राहत मिलने का संतोष दिखा.
इस मौके पर वर्डेन गुड्डी कुमारी, समिति अशोक ठाकुर,शिक्षिका सिमा कुमारी, नूतन सिंह, वार्ड उदय ठाकुर, संजय सिंह, शिवजी सिंह के अलावे दर्जनों अभिभावकगण उपस्थित थे.






