समाज एवं मानव जीवन को बचाए रखने के लिए स्वच्छता एवं वृक्षारोपण जरुरी: अशोक सिंह

समाज एवं मानव जीवन को बचाए रखने के लिए स्वच्छता एवं वृक्षारोपण जरुरी: अशोक सिंह

Chhapra: जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती के अवसर पर कामता सखी मठ के परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गोपालगंज भाजपा के जिला प्रभारी तथा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में चार वृक्ष लगाए गए तथा मुहल्लेवासियों से वृक्षारोपण कार्य में सहभागिता लेने का अपील किया गया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज एवं मानव जीवन को बचाए रखने के लिए स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के अतिरिक्त कोई दूसरा रास्ता नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं० दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी के साथ साथ डॉ० भीमराव अम्बेडकर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ० राममनोहर लोहिया के विचारों एवं आदर्शों के अनुरूप राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए भारत को विश्वगुरु बनाने के प्रयासों में हर संभव सहयोग करें. परिसर में चार वृक्ष लगाए गए.

श्री सिंह के अलावा जिला भाजपा के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह एवं डॉ० धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, धीरज कुमार सिंह उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें