Chhapra: चित्रगुप्त समिति की बैठक रविवार को समिति के सदस्य शैलेन्द्र कुमार सिन्हा के दौलतगंज स्थित आवासीय परिसर में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने की.
बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव दुर्गेश नारायण सिन्हा ने कहा कि हाल फिलहाल के दिनों में यह समिति कई सामाजिक व रचनात्मक कार्यों को धरातल पर उतारा है. रिविलगंज नगर पंचायत अंतर्गत सेमरिया शमशान घाट पर जहा सोलर लाईट की स्थापना करने, गरीब बच्चो की सहायता प्रदान करने, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य शामिल है.
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. विगत बैठक के कार्य वृत्त की संपुष्टि के साथ साथ कई कार्यों पर विचार विमर्श के उपरांत सर्व सम्मति से आवश्यक निर्णय लिए गए. वहीं स्थानीय राजेन्द्र कालेज में छपरा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन हरिहर शरण के स्मारक स्थल स्थापित करने के लिए गठित समिति के माध्यम से आवश्यक पहल करने का निर्णय लिया गया.