Saran: सारण में विभिन्न स्थानों पर नदी, पोखर, तालाब एवं गड्ढों में डूबने की घटना लगातार बढ़ते जा रही. पिछले 7 दिन में जिले में 12 से अधिक बच्चों की इन्हीं नदी, पोखर तथा गड्ढों में डूबने से जान जा चुकी है. ताजा मामला पानापुर प्रखंड के सतजोड़ गांव का है. जहां 10 वर्षीय बच्चा तालाब में नहाने के क्रम में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.






मिली जानकारी के अनुसार मृतक, मनोज राय का पुत्र 10 वर्षीय रितिक बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि वह स्कूल से आकर तालाब में साथियों के साथ नहाने गया था. इसी दौरान वह नहाने के क्रम डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना में उसके अन्य साथियों को बचा लिया गया. घटना के बाद परिजन देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जिले में डूबने की घटना बढ़ने के बाद भी प्रशासन कोई खास मुस्तैदी नहीं दिखा रहा है.
यह भी देखे

बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य लड़ाएंगे निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी

रिविलगंज प्रखंड के बैजू टोला मे विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल ने बैठक का किया आयोजन
सीने पर कलश रख आराधना कर रहे श्रद्धालु की मौत

सारण: लोकतंत्र की पुकार मतदान करे हर परिवार, पूजा पंडाल से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

सिताबदियारा के क्रांति मैदान में लोकनायक व प्रभावती देवी की मूर्ति के सेड और चबूतरे का हुआ उद्घाटन
0Shares