प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लिया छठ घाट का जायजा

प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लिया छठ घाट का जायजा

छपरा/डोरीगंज/परसा: छठ के पर्व को लेकर घाटों को बनाने का कार्य प्रारंभ हो चूका है. जिला प्रशासन भी इस कार्य में काफी सक्रिय दिख रहा है. छठा घाटों की साफ सफाई और व्रतियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी घाटों का निरिक्षण किया जा रहा है. मंगलवार को सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में डोरीगंज के तिवारी घाट , बंगाली घाट, रहरिया घाट, महुआ घाट , डोरीगंज घाट, शमशान घाट की साफ सफाई, सुरक्षा और लाइट की उपलब्धता का जायजा सदर अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, सदर प्रखंड के बीडीओ द्वारा किया गया.सभी पदाधिकारियों ने विगत दिनों नदी के जलस्तर में हुयी वृद्धि से कटाव के कारण व्रतियों को होने वाली परेशानी को लेकर कई स्थानों पर सीढ़ी और अस्थायी रैंप बनाने की योजना बनाई गई जिससे की व्रती को घाट पर जाने में सुविधा हो.

मकेर में छठ घाट का जायजा लेते अधिकारी
मकेर में छठ घाट का जायजा लेते अधिकारी

उधर मकेर में लोक आस्था के पर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है. मंगलवार को मकेर अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार एवं थाना अध्यक्ष शम्भू मांझी ने गंडक नदी के सीमावर्ती गांवों के घाटो का निरीक्षण किया गया. जिसमे रेवाघाट, चाँद ठहरा, भाथा मसुरिया, बारेवा हसनपुरा, ददनपुर, दिही, बरियारपुर आदि घाटो का निरीक्षण किया गया. घाटो पर साफ सफाई एवं नदी में बैरियर लगाने तथा नाव की व्यवस्था गोताखोर की तैनाती सुनिश्चित कराने पर बल दिया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें