Chhapra: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने शहर की प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉ प्रियंका भारती,डॉ कुमार आशुतोष समेत दर्जनों चिकित्सकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया.इस दौरान क्लब के अध्यक्ष रोo सैनिक कुमार एवं सचिव राजा कुमार ने बताया की प्रत्येक वर्ष रोटा ईयर की शुरुआत होती है.आज सत्र 2025-26 का प्रथम दिन है जिसमे हमारे कैंप और सदैव क्लब को सहयोग करने वाले चिकित्सकों को हमारा क्लब डॉक्टर्स डे पर सम्मानित करता है.वही सत्र 2025-26 के कोसाध्यक्ष अनिल कुमार सोनी ने कहा की डॉक्टर्स भगवान का दूसरा रूप होते है और आज डॉक्टर्स डे पर उनको सम्मानित करने का मौका वास्तव में सुखद पल है. इस दौरान रोo अजित कुमार,रोटेरियन अजय कुमार, अवध बिहारी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
Chhapra: चिकित्सकों को सम्मानित करके रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने मनाया चिकित्सक दिवस
2025-07-01