Special Train: छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनस आरक्षित विशेष गाड़ी का 24 जून को होगा संचलन

Special Train: छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनस आरक्षित विशेष गाड़ी का 24 जून को होगा संचलन

वाराणसी, 18 जून, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 01515 छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनस आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन 24 जून,2023 दिन शनिवार को छपरा कचहरी से तथा 01516 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का संचलन 25 जून,2023 दिन रविवार को एक फेरे के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05115 छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 24 जून,2023 को छपरा कचहरी से 08.00 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 08.30 बजे, मशरख से 08.52, दिघवा दुबौली से 09.25 बजे, सिधवलिया से 09.42 बजे, थावे से 11.10 बजे, तमकुही रोड से 11.44 बजे, पड़रौना से 12.20 बजे, कप्तानगंज से 13.07 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.20 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.20 बजे, सीतापुर जं0 से 20.20 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.02 बजे, मुरादाबाद से 01.48 बजे तथा गाजियाबाद से 04.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05116 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी 25 जून,2023 को आनन्द विहार टर्मिनस से 07.00 बजे प्रस्थान करे गाजियाबाद से 07.32 बजे, मुरादाबाद से 10.48 बजे, बरेली से 12.30 बजे, सीतापुर जं0 16.15 बजे, बुढ़वल से 18.20 बजे, गोण्डा से 19.30 बजे, बस्ती से 20.45 बजे, खलीलाबाद से 21.12 बजे, गोरखपुर से 22.30 बजे, कप्तानगंज से 23.28 बजे, दूसरे दिन पड़रौना से 00.14 बजे, तमकुही रोड से 00.52 बजे, थावे से 01.55 बजे, सिधवलिया से 02.55 बजे, दिघवा दुबौली से 03.12 बजे, मशरख से 03.45 बजे तथा मढ़ौरा 04.07 बजे छूटकर छपरा कचहरी 04.40 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें