बारातियों से भरी बुलेरो हाइवा से टकराई, आधा दर्जन जख्मी

बारातियों से भरी बुलेरो हाइवा से टकराई, आधा दर्जन जख्मी

मशरक: छपरा मशरख मुख्य पथ पर मंगलवार देर शाम बारातियों से भरी बोलेरो की सीधी टक्कर हाइवा गाड़ी से हो गयी. इस टक्कर में बुलेरो में सवार आधे दर्जन बाराती गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.

बारात मढ़ौरा थाना के भुआलपुर गांव से मशरक के राजापट्टी सेमरी जा रही थी. इसी दौरान मशरक प्रखंड कार्यालय के नजदीक सड़क किनारे खड़ी निर्माण कम्पनी के हाइवा से टकरा गई.

टक्कर के बाद धमाके को सुन आसपास के लोग पहुँचे और वाहन में फंसे सभी खून से लथपथ बारातियों को बाहर निकाला. सभी बारातियों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए मशरख पीएचसी में भर्ती कराया गया.प्राथमिक चिकित्सा के बाद गम्भीर रूप से जख्मी 6 लोग को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया.

जिसमे मढ़ौरा भुआलपुर के वाहन चालक सफीक आलम, बाराती मालिक राय, राधा राय के अलावे झारखंड के रामगढ़ जिलान्तर्गत नई सराय शास्त्री नगर के अमर सहनी, सुनील यादव, शैलेश पांडेय तथा हेसापारा रजरप्पा के मुकेश केवट शामिल है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें