Chhapra:रोटरी इंटरनेशनल के संस्थापक पॉल पी हैरिस के जयंती के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने राजकीय बुनियादी विद्यालय रामपुर, नुरपुर, जलालपुर में पाठ्यपुस्तक वितरित किया.
इस अवसर पर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल के संस्थापक पॉल पी हैरिस ने 1905 में रोटरी इंटरनेशनल की स्थापना की थी जो आज पूरे विश्व में कार्यरत हैं. रोटरी इंटरनेशनल के संस्थापक के जन्मोत्सव पर इस पुनित कार्य को करके रोट्रेक्ट सारण सिटी ने अपनी समाज उत्थान का एक नायाब तरीका पेश किया है.
पाठ्य पुस्तक मिलनें के पश्चात बच्चों की खुशी देखने लायक थी. प्रोजेक्ट के चैयरमैन निशांत पाण्डेय ने बताया कि हमारे क्लब का पाठ्यपुस्तक वितरित करने का एकमात्र उद्देश्य उच्च गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों से बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास करना है. इसमें सुगम विज्ञान, सरल गणित, भाषाजंली हिन्दी समेत कुल 95 बच्चों में पुस्तकों का वितरण किया गया.
इस दौरान विद्यालय परिवार के साथ क्लब के अध्यक्ष निकुंज कुमार, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, निशांत पाण्डेय, अभिषेक कुमार, मो०साहेब, इरफान अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थें.