बोलेरो चालक की गला रेतकर हत्या

बोलेरो चालक की गला रेतकर हत्या

Manjhi: शनिवार की रात मांझी-बरौली पथ पर एक बोलेरो चालक की हत्या कर दी गयी. घटना मांझी बरौली पथ पर बसंतपुर गांव और नहर पुलिया को जोड़ने वाले संपर्क पथ के समीप की है. रविवार की सुबह सड़क किनारे गड्ढे में चालक का शव पाया गया. चालक ही हत्या गला रेतकर की गयी थी. मृतक न सीवान जिले के दरौंदा थाना के रामसापुर गांव का निवासी 53 वर्षीय
अनवर हुसैन बताया जा रहा है.

स्थनीय लोगों के अनुसार रविवार की सुबह लोगों ने सूनसान सड़क किनारे गड्ढे में शव पड़ा देखा. वहीं सड़क पर बोलेरो खड़ी थी. सड़क पर लावारिस खड़ी बोलेरो को देखकर कुछ लोगों ने आसपास में देखा तो गड्ढे में खून से लथपथ चालक की लाश पड़ी थी. जिसके बाद लागों ने पुलिस को सूचना दी.

जिसके बाद एकमा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. हत्या की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें