Chhapra: सारण के मांझी प्रखंड के जैतपुर पंचायत का लक्ष्मीपुर गांव विगत ग्यारह दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है. गांव में बिजली सप्लाई शुरू करवाने के लिए ग्रामीण एकमा जेई से लेकर छपरा डीएम के चौखट तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन गांव में बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई. ग्रामीण राजेश सिंह, विजेन्द्र सिंह, अरूण सिंह,फागु भगत सहीत ग्रामीणों ने बताया कि 20 जून को हुई बरसात व आंधी के दौरान माने गांव के गणेश जी के मंदिर के निकट बिजली का तार टूटकर गिर गया. जिससे पूरे गांव में बिजली गुल हो गई.
टूटे तार को जोड़ने के लिए ग्रामीण ने आज से सात दिनों पूर्व भी एकमा में 132 पावर ग्रिड पर प्रदर्शन कर बिजली सप्लाई शुरू करवाने की मांग की गयी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने एकमा जेई, अधीक्षण अभियंता, छपरा सदर एसडीएम एवं छपरा डीएम के पास ज्ञापन दे लक्ष्मीपुर गांव में बिजली सप्लाई पुनः बहाल करने की मांग की.
लेकिन बिजली गुल होने के दस दिन बीत जाने एवं कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ ग्रामीणों ने सोमवार को एक बार फिर एकमा में 132 पावर ग्रिड का घेराव कर प्रर्दशन किया, पावर ग्रिड घेराव की सूचना पर एकमा थाना प्रभारी मय दल बल के साथ पावर ग्रिड पहुंचे वहां बिजली विभाग के वरिय अधिकारियों से बात कर कल तक लक्ष्मीपुर गांव में बिजली सप्लाई शुरू करवाने का आश्वासन देकर धरना खत्म करवाने की अपील की.