पश्चिमी बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई हिंसा के विरोध में भाजपा ने दिया धरना

पश्चिमी बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई हिंसा के विरोध में भाजपा ने दिया धरना

Chhapra: पश्चिमी बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के विरोध में भाजपा ने धरना का आयोजन किया.

इसे भी पढ़ें: सारण में निजी एंबुलेंस चालकों के मनमानी पर प्रशासन सख्त, शिकायत के लिए नंबर जारी

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि ममता बनर्जी की शह पर टीएमसी के गुंडों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, लूटपाट, बलात्कार आदि के विरोध में भाजपा जिला कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया गया.

जिलाध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि ममता दीदी बंगाल की जनता ने आपको सत्ता इसलिए सौंपी है कि आप गरीब जनता पर ऐसा अत्याचार करें? दीदी, क्या बंगाल में अब सिर्फ TMC समर्थकों को ही जीने का अधिकार है? क्या हत्या, लूट और बलात्कार ही है अब बंगाल का भविष्य?
अपने-आप को सेकुलर कहने वाले आज कहाँ है माॅब लिंचिंग पर चुप्पी साधे हुए हैं. ये कहीं सभी विरोधियों की सोची समझी साजिश तो नहीं हैं.

धरना-प्रदर्शन में महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, मंत्री सुपन राय आदि शामिल हुए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें