बिहार बंद: भाजपा ने बताया फ्लॉप, जदयू ने कहा- गुंडागर्दी

बिहार बंद: भाजपा ने बताया फ्लॉप, जदयू ने कहा- गुंडागर्दी

Chhapra: राजद के बिहार बंद को सारणवासियों ने सिरे से नकार दिया है. उक्त बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कही.

उन्होंने कहा कि देश के कानून के बारे में भ्रामक बातें फैलाने के प्रयास को सारणवासियों ने असफ़ल कर दिया है. बिहार बंद का कोई प्रभाव सारण जिले में नही दिखा. इसका अर्थ है कि आम जनमानस ने कानून के पक्ष में विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि राजद के द्वारा इस मुद्दे की आड़ में खोई राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है.

राजद की बंदी नही गुंडागर्दी थी: अल्ताफ

राजद द्वारा बिहार बंद से आम जनता को कठिनाई झेलनी परी आम लोगो को राजद की 15 साल की शासन की याद नई हो गई. उक्त बातें जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही.

उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकर्ता द्वारा बंद के नाम पर जिस प्रकार रिक्शा, ठेला, टेम्पु चालक को लाठी डंडे से मारा गया, दुकानदार को ज़बरदस्ती लाठी डंडे का भय दिखाकर दुकान को बन्द कराया गया उसे लेकर आम जनता में नाराजगी है. उन्होंने बंद को असफल बताते हुए उसे गुंडागर्दी करार दिया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें