डोरीगंज: आरा जिले के बड़हारा थाना क्षेत्र के बबुरा पुल के पास ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.
घटना दोपहर की है जब डोरीगंज थाना क्षेत्र के महाजी गाँव निवासी 38 वर्षीय युवक बच्चा राय डीजल लाने के लिए बाइक से गाँव के ही एक युवक सनोज कुमार के साथ बबुरा जा रहे थे तभी बबुरा पुल के पास एक ट्रक ने ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया.
ट्रक की ठोकर से बच्चा राय बुरी तरह जख्मी हो गए और उनकी मृत्यु हो गयी वही बाइक पर पिछे बैठा 20 वर्षीय सनोज बुरी तरह जख्मी हो गया. सुचना पर पहुँची स्थानीय बड़हारा पुलिस ने मृतक बच्चा राय के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही जख्मी सनोज कुमार को इलाज के लिए आरा हॉस्पिटल भेज दिया. घटना की सुचना पर पहुँचे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उमेश राय ने परिजनों को कबीर अन्तेष्टि के तहत तीन हजार रुपए एवं सदर बी डी ओ के निर्देश पर पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए की राशी प्रदान की. मृतक बच्चा राय की मृत्यु से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक को चार लड़की एवं दो छोटे छोटे लड़के है.