Dighwara: छपरा पटना मुख्य मार्ग पर मानुपुर पकवा इनार के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
मृतक गरखा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज निवासी मोहम्मद शमशाद का पुत्र मो सलीम बताया जाता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना सोमवार की संध्या की है. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी को वही छोड़कर फरार हो गया.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				