Chhapra: सारण के पहले RERA Approved Project, महादेव ब्रिक्लेन के एनपी टावर का 10 दिसंबर को भूमि पूजन होगा।
महादेव ब्रिक्लेन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सारण जिले के सबसे बड़े व पहले अपार्टमेंट प्रोजेक्ट एनपी टावर का भूमि पूजन किया जाएगा. भूमि पूजन के साथ ही फ्लैट्स की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
महादेव ब्रिक्लेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि अब अपने शहर में विश्वस्तरीय अपार्टमेंट्स में रहना और फ्लैट खरीदने का सपना हम पूरा करने वाले हैं। यह प्रोजेक्ट छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार से उत्तर अवस्थित है। यह छह मंजिला अपार्टमेंट होगी, जहां लोग अपने फ्लैट्स की बुकिंग कर सकते हैं. महादेव ब्रिकलें के इस प्रोजेक्ट में 2 BHK और 3 BHK फ्लैट की अभी से बुकिंग करा सकते हैं. 2025 तक लोगों को फ्लैट उपलब्ध हो जाएगा और Possession
RERA Approved है प्रोजेक्ट
कंपनी के सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि छपरा में यह पहला प्रोजेक्ट है जो RERA (Real Estate Regulatory Authority) से एप्रूव्ड है, इसके अलावा यह प्रोजेक्ट सभी सरकारी मानकों को भी पूरा करता है, साथ ही साथ इस प्रोजेक्ट को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से भी अप्रूव्ड कराया गया है. ग्राहकों को इस प्रोजेक्ट के साथ इन्वेस्टमेंट का बड़ा अवसर है.
आसान बुकिंग, 10% की अग्रिम राशि पर बुकिंग
सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से भी अप्रूव्ड कराया गया है. बुकिंग के समय 10% राशि देकर फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं बाकी की राशि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कम ब्याज पर 15 से 20 सालों में इंस्टॉलमेंट पर दिया जा सकता है.
कहाँ हैं लोकेशन
छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार बनने के बाद उत्तर की ओर विकास तेजी से हो रहा है. छपरा जंक्शन से उत्तर दिशा में स्थित प्रवेश द्वार के काफी नजदीक इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है, साथी यह प्रोजेक्ट फोरलेन बाईपास को भी कनेक्ट करता है. छपरा के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाएगा.
क्या है खास
अपार्टमेंट भूकंपरोधी होगा. हरित कैंपस, बच्चों के खेलने के लिए जगह, पार्किंग की सुविधा, जिम, मंदिर, इनडोर गेम, योगा सेंटर, कम्युनिटी हॉल, 24 घंटे सिक्योरिटी, सीसीटीवी कैमरा, 24 घंटे बिजली, पानी की सप्लाई, इंटरकॉम,  की सुविधा दी जा रही है. 

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				