जनता के सहयोग से जनता के लिए की जाएगी बेहतर पुलिसिंग: डॉ कुमार आशीष

Chhapra: सारण के नए पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद chhapratoday.com से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण प्राथमिकता होगी। जिले में जो भी अच्छे कार्य हुए हैं उन्हें जारी रखा जाएगा। जहां पुलिस नाका की आवश्यकता है उसे बढ़ाया जाएगा। जनता के सहयोग से, जनता के लिए पुलिसिंग किया जाएगा।

जिले में अमन और शांति के साथ सभी रहें इसके लिए पुलिसिंग को प्राथमिकता देते हुए एक अच्छा माहौल स्थापित किया जाएगा।

सारण के एसपी के रूप में योगदान करते ही उन्होंने अपराध नियंत्रण और अन्य विषय पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें टास्क दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में तैनात सभी डीएसपी और SDPO को अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग के लिए टास्क दिए गए हैं। कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी, साथ ही बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पूर्व एसपी डॉ गौरव मंगला को हटाया गया था। जिसके बाद भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी डॉ कुमार आशीष को पदभार सौंपा गया था। वे इसके पहले नालंदा, पूर्वी चंपारण और रेल एसपी के पद पर रहते हुए अपने स्मार्ट पुलिसिंग लिए चर्चा में रहे हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.