Chhapra: बेख़ौफ़ अपराधियों ने छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाला के समीप पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिससे पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए हैं. अपराधियों ने जवानों पर चाकू से हमला किया है. घायल जवानों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
घटना के सम्बन्ध में घायल जवान ने बताया कि पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने गयी थी इसी दौरान अपराधियों ने हमला बोल दिया और चाकू मार कर घायल कर दिया. जिसमे जवान विवेकानंद यादव और अजित कुमार घायल हुए हैं. हालाकि इस दौरान एक अपराधी को भी पुलिस ने दबोच लिया है.
इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर और अस्पताल में पहुँच मामले की पड़ताल में जुटे हैं.