Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास शनिवार को उचक्कों ने बाइक से जा रही एक महिला से पचास हज़ार रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इस दौरान हुई झड़प में महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल महिला गंडक कालोनी निवासी शारदा देवी (58) बतायी जाती है. जो बाजार समिति स्थित स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकाल कर अपने बेटे के साथ बाइक से वापस लौट रहीं थी. तभी नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार उचक्कों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
इस दौरान हुई झड़प में वह बाइक से गिर कर घायल हो गयी. लेकिन उचक्के बैग छिनने में सफल हो गए और फरार हो गए. उन्होंने बताया कि बैग में 50 हज़ार रूपये थे जो वह बैंक से निकाल कर ला रहीं थी. घायल महिला का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उनका हाथ टूट गया है.