Digital Arrest कर 45 लाख ठगने के मामले में एक और अभियुक्त राजस्थान से गिरफ्तार

Digital Arrest कर 45 लाख ठगने के मामले में एक और अभियुक्त राजस्थान से गिरफ्तार

Chhapra: डिजिटल अरेस्ट कर खाते से 45 लाख रुपये निकालने के सम्बंधित साइबर क्राइम केस में अनुसन्धान के क्रम में सारण साइबर थाना पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफतार किया है। पुलिस ने अबतक इस मामले में 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

दिनांक-03.11.24 को सारण साइबर थाना को लिखित आवेदन देते हुए वादी ने बताया था कि इन्वेस्टीगेशन के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर उनके खाते से कुल 45,86000 रु० का धोखाधड़ी कर निकासी कर लिया गया है। इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं0-344/24, दिनांक-03.11. 24 धारा-303 (2)/318 (4)/319 (2) बी०एन०एस० एवं 66 (सी) / 66 (डी) एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में पूर्व में इस कांड के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुनः इसी क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर एक और अभियुक्त जिसके खाते में वादी के दो लाख 10 हजार रू० का अवैध ट्रांसफर हुआ था उस बैंक के खाताधारक को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है।

4 लाख 71 हजार रूपये की राशि वापस करायी गयी

सारण पुलिस ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। सारण साइबर थाना द्वारा न्यायालय से आदेश प्राप्त कर इस कांड के वादी को विभिन्न बैंको में फिज किये गये कुल चार लाख 71 हजार रूपये की राशि वापस करायी गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त बिसना राम, पिता सोहन राम, साकिन-जानियो की धानी बीरानी, थाना- भोपालगढ़, जिला जोधपुर, राजस्थान का निवासी है. उसके पास से एक मोबाईल बरामद किया गया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें