तबादले के बाद निवर्तमान प्रखंड कृषि पदाधिकारी का विदाई समारोह आयोजित

तबादले के बाद निवर्तमान प्रखंड कृषि पदाधिकारी का विदाई समारोह आयोजित

Chhapra: सदर प्रखंड की स्थिति किसान भवन में निवर्तमान प्रखंड कृषि पदाधिकारी चन्द्र किशोर पासवान का विदाई समारोह सह नव पदस्थापित कृषि पदाधिकारी कपिल प्रसाद का स्वागत समारोह आयोजित किया गया.

समारोह में कृषि विभाग के कर्मचारियों ने निवर्तमान प्रखंड कृषि पदाधिकारी को शॉल बुके और गिफ्ट देकर विदाई दी.

इस मौके पर निवर्तमान कृषि पदाधिकारी चंद्र किशोर पासवान ने अपने कार्यकाल में आत्मा कृषि परिवार के द्वारा मिले सहयोग के लिए सबको धन्यवाद दिया और कहा कि यह का कार्यकाल उनके लिए यादगार रहेगा। वही 9 पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल प्रसाद ने कहा कि यहां की टीम काफी ऊर्जावान है और उनके नेतृत्व में एक टीम जिले के किसानों का आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि आत्मा परिवार को सशक्त बनाना उनका उद्देश्य रहेगा।

समारोह का स्वागत कृषि समन्वयक केशव सिंह और अजय सिंह ने किया। इस मौके पर राजा राम राय, निरंजन सिंह, दूधनाथ प्रसाद, सुनील सिंह, रामविशाल, अमरनाथ रजक, विश्वजीत कुमार सिंह गोलू, दिलीप त्रिपाठी, रवि कुमार सिंह, निरंजन कुमार, राशिद अली सिद्दीकी, रोमा कुमारी सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड लेखापाल नीरू जायसवाल ने किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें