Chhapra: लायंस क्लब छपरा सिटी के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने छपरा सदर अस्पताल में अमनौर विधायक और चिकित्सक के बीच हुए प्रकरण में लायंस क्लब छपरा सिटी में कोषाध्यक्ष सह अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा के खिलाफ हुए एफआईआर को दुर्भाग्यपूर्ण व बेबुनियाद बताया है.
उन्होंने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही कहा कि चोकर बाबा जन प्रतिनिधि होने के साथ साथ मेरे क्लब के एक सम्मानित सदस्य भी हैं.
उन्होंने कहा कि चोकर बाबा एक सर्व सुलभ व शांतिप्रिय नेता हैं और उनके सौम्य आचरण को सभी लोग जानते हैं. लायंस क्लब छपरा सिटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उनके साथ हैं और जांच में दूध का दूध और पानी का पानी निकल कर सामने आ जायेगा.


 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				