अभाविप कार्यकर्ता 64वें प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी में जुटे

अभाविप कार्यकर्ता 64वें प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी में जुटे

22 वर्षों बाद छपरा में हो रहा आयोजित
राज्य भर से 2000 से अधिक छात्र-छात्रा होंगे शामिल।

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के 64 वाँ प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी जोरो पर है। परिषद के कार्यकर्ता अधिवेशन को भव्य रूप देने में जुटे हैं। इसी को लेकर अभाविप बिहार के प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी को लेकर रविवार को हुई बैठक। 5 जनवरी से प्रस्तावित यह तीन दिवसीय अधिवेशन शहर स्थित रामजयपाल महाविद्यालय में होगा। इसके निमित्त कार्यकर्ताओं को सम्भाग सह जिम्मेदारी दी गई है। पूरी व्यवस्था को 16 प्रकार से विभाजित किया गया। (1)- स्वागत संभाग प्रमुख -अंकित सिंह संयोजक-अवधेश कुमार स्वागत विभाग प्रमुख- सचिन चौरसिया,सुरक्षा विभाग प्रमुख- नीरज यादव,वाहन विभाग प्रमुख-अमर पाण्डेय (2) आवास संभाग प्रमुख-प्रशांत सिंह,संयोजक-चरण दास,आवास-1 संभाग प्रमुख-: प्रकाश बादल, आवास-2-रोहित कुमार आवास-3-अनुकृति,मनीषा,श्रेया, खुशी,सुमन आवास-4-गोविंद कुमार (3) भोजन संभाग- प्रमुख-अभिषेक शर्मा, संभाग सहसंयोजक-धर्मेंद्र सिंह,

भोजन निर्माण विभाग-युवराज सिंह,आपूर्ति विभाग-अनमोल पाण्डेय, परिवेषण विभाग-मनीष कुमार,राकेश कुमार, स्वच्छता विभाग-सुबोध शर्मा,पेयजल विभाग-कुलदीप कुमार,अतिथि विभाग राहुल राय, (4) निर्माण संभाग प्रमुख-राजन कुमार संभाग संयोजक-सन्तोष श्रीवास्तव, (5) कार्यालय1 संभाग प्रमुख-गुलशन कुमार,कार्यालय संभाग सह संयोजक-राजीव तिवारी, कार्यालय-2 संभाग प्रमुख-प्रतीक कुमार सह संयोजक-गोलू कुमार (6) प्रेस मीडिया- संभाग प्रमुख सुरभित दत्त (7)- अतिथि संभाग प्रमुख-रजनीकांत सिंह,संभाग सह संयोजक-रंजन यादव (8) -प्रचार-प्रसार संभाग प्रमुख-रोहित गिरी, संभाग सहसंयोजक-राहुल मेहता, (8)कार्यक्रम-संभाग प्रमुख-रोहित पाण्डेय, अम्बिका सिंह,संभाग सहसंयोजक-नवलेश सिंह, (9)-छात्रा व्यवस्था- संभाग प्रमुख-अपराजिता सिंह,स्वेता रानी, (10)-प्रबंधक-संभाग प्रमुख-रविशंकर चौबे सह संयोजक-आकाश कुमार (11) संशाधन संग्रह- संभाग प्रमुख-प्रो.कुमार मोती सहसंयोजक-शांतुन कुमार आदि की जिम्मेदारी को सुव्यवस्थित तरीके से पूरी करने के विषय पर चर्चा की गई।

बैठक के मुख्य अतिथि बिहार प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डॉ. सुग्रीव कुमार ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए जिले के प्रत्येक इकाई और कॉलेज में जाकर प्रवास करेंगे तथा छात्र-छात्राओं से इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए आग्रह करेंगे। ज्ञात हो कि इस अधिवेशन में पूरे प्रदेश के लगभग 2000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे ।

अधिवेशन को लेकर चल रही तैयारी की समीक्ष हुई। इस संबंध में अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य डॉ. पूनम सिंह ने बताया कि कार्यकर्ता इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यरत हैं।
बैठक में प्रमुख रूप से-: पुरुषोत्तम कुमार (विभाग संगठन मंत्री सारण),अभिमन्यु कुमार(मोतिहारी विभाग संगठन मंत्री)रवि पाण्डेय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,विष्णु शरण तिवारी SFS आयाम विश्विद्यालय संयोजक आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें