पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की प्रसाद योजना के तहत आमी मंदिर परियोजना सारण का हुआ शुभारंभ
Chhapra: इंडिया टूरिज्म पटना, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, पर्यटन विभाग, भारत सरकार के सहयोग से बिहार सरकार ने पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत “आमी मंदिर परियोजना का शुभारंभ” कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार ( 07.03.2024) को आमी (अंबिका) मंदिर परिसर, सारण, बिहार में किया।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने “पर्यटन के माध्यम से परिवर्तन” विषय के तहत इस परियोजना को श्रीनगर से लॉन्च किया है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए मंत्रालय की स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत एक साथ पूरे भारतवर्ष में आज कुल 53 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
यह कार्यक्रम बिहार के सारण जिले के आमी (अंबिका) मंदिर परिसर में भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधि एवं केन्द्रीय एवं राज्य पर्यटन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया और लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से वर्चुअल मोड पर श्रीनगर से प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को देखा।भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने प्रसाद योजना के तहत आमी मंदिर परिसर के कायाकल्प और विकास के लिए लगभग रु. 20 करोड़ अनुदान देने की घोषणा की। नीरज शरण सहायक महानिदेशक, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय, अजीत लाल,पर्यटन अधिकारी औरबीएसटीडीसी के जीएम अभिजीत कुमार कार्यक्रम में मौजूद थे।

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				