Chhapra: आरा-छपरा वीर कुँवर सिंह सेतु पर सुबह करीब 3:00 बजे बीएमपी-2 (बिहार सैन्य पुलिस) की एक वाहन, जो डेहरी से सिवान की ओर जा रही थी, डोरीगंज थानांतर्गत वीर कुँवर सिंह पुल (आरा छपरा पुल) पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में ट्रक ने टककर मार दी। जिससे बस में सवार जवान घायल हो गए।
सारण पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही डोरीगंज थाना पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायल पुलिसकर्मियों को त्वरित प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती कराया गया। जहां एक चालक पुलिसकर्मी अभी भी चिकित्साधीन हैं, जबकि अन्य सभी घायल पुलिसकर्मी इलाजोपरांत अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके हैं।
डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा दुर्घटना में शामिल दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाना लाया जा रहा है।