Chhapra: पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को बनियापुर विधानसभा के दर्जनो गांवों सहित मशरक प्रखंड के मदारपुर बाजार से एक मार्च निकाला गया।
मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए प्रभुनाथ सिंह की तत्काल रिहाई की मांग की।
मार्च में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह समेत कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और उन्हें न्यायिक रूप से रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार और न्यायालय से निष्पक्ष विचार कर निर्णय लेने की अपील की। नेताओं ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के लिए संघर्ष किया है।