जलालपुर: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में इकहत्तर हजार जीवनदायिनी पौधे लगाए जाएंगे |उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर मिश्रवलिया के जोड़ा मंदिर में कही. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम मे भाग ले रहे थे|उन्होने मंदिर परिसर मे जीवनदायिनी पौधा आंवला व नीम लगाया|उन्होने बताया कि पौधा लगाना वायुमंडल को स्वच्छ करना है, अपने साथ न्याय करना है. जीवन जीने के लिए हमें जीवनदायिनी पौधे जो पूरे जीवन को बचाकर पूरे वायुमंडल से प्रदूषण को हटाने का काम करते हैं लगाना जरूरी है.
