Chhapra: रेलवे सुरक्षा बल छपरा के 7 सदस्यों द्वारा वर्ष 2021 में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वाराणसी मंडल मुख्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
पुरस्कृत होने वालों में प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, उप निरीक्षक कमलेश सिंह हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन, कांस्टेबल शिव प्रकाश, कांस्टेबल उमेश चंद यादव, कांस्टेबल संजय कुमार दुबे तथा कांस्टेबल राकेश प्रजापति शामिल है.