वाराणसी सिटी- छपरा रेल खण्ड पर बस रेड टिकट जाँच अभियान में पकड़े गये 65 बिना टिकट यात्री

वाराणसी सिटी- छपरा रेल खण्ड पर बस रेड टिकट जाँच अभियान में पकड़े गये 65 बिना टिकट यात्री

वाराणसी: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री डी.के.सिंह के नेतृत्व में  22 अगस्त,2025 बुधवार को बनारस सिटी को आधार बनाकर वाराणसी सिटी- छपरा खण्ड पर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान बनारस,छपरा तथा गोरखपुर रेल खण्ड पर चलने वाली 15104 बनारस -गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,55131 बलिया-प्रयागराज रामबाग मेमू,15018 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ,15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस , 15111 छपरा-वाराणसी सिटी,12562 नई दिल्ली-जय नगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सहित विभिन्न एक्सप्रेस एवं विभिन्न सवारी गाड़ियों में किलाबन्दी कर सघन टिकट चेकिंग की गई है।

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी.के.सिंह के साथ 15 टिकट जाँच कर्मचारियों एवं 03 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले कुल 65 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे रेल राजस्व के रूप में रु 38,130 (अड़तीस हजार एक सौ तीस रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया । इस टिकट जाँच अभियान में कुल 06 यात्रियों को जुर्माना नहीं चुकाने पर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल हेतु प्रस्तुत किया गया और जुर्माना अदा करने के पश्चात छोड़ा गया ।

उक्त बस रेड अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी । वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान रेल नियमों का पालन करें और अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें