इसुआपुर में 51 फीट के रावण का होगा पुतला दहन, आतिशबाजियों से जगमग होगा आसमान

इसुआपुर में 51 फीट के रावण का होगा पुतला दहन, आतिशबाजियों से जगमग होगा आसमान

इसुआपुर में 51 फीट के रावण का होगा पुतला दहन, आतिशबाजियों से जगमग होगा आसमान

इसुआपुर: इसुआपुर में दुर्गा पूजा समिति महावीर मंदिर के द्वारा आगामी 24 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.

विगत 10 वर्षों से आयोजित किये जा रहे इस रावण वध कार्यक्रम को इस वर्ष भी आकर्षक और भव्य रूप देने की पूरी कोशिश की जा रही है.

मुख्य बाजार के पीछे पुराने अस्पताल परिसर में आयोजित इस रावण वध के लिए 51 फीट के रावण का पुतला तैयार हो चुका है.

आयोजन समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह उर्फ ढोलन सिंह ने बताया कि इस वर्ष 51 फिट का रावण का पुतला बनाया गया. विजयदशमी के दिन संध्या समय में रावण वध कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

विगत 10 दिनों से 51 फीट लंबे रावण के पुतले का निर्माण स्थानीय कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. जिसमें लाखों रुपए की लागत आई है.

वही अमरनाथ प्रसाद, दिलीप चौरसिया, नागेश्वर सिंह, श्याम प्रसाद, राजकिशोर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, श्रीभगवान साह, रवि कुमार, राजेंद्र कुमार ने आमजनता से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है.

वही आदर्श बाल पूजा समिति के युवाओं द्वारा रावण वध कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है. पूरे इसुआपुर बाजार में भगवा पताका लगाकर सजाया जा रहा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें