Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत राजपूत होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय के नेतृत्व में टीम गठित कर राजपूत होटल में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 4 युवक एवं 4 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया साथ ही एक होटल स्टाफ एवं इस अवैध कार्य में संलिप्त 2 अन्य युवतियों को भी पकड़ा गया है। जिसमें 4 युवक एवं एक होटल स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड सं०-165/25, दिनांक-27.03.25, धारा-3/4/5/6/9 Immoral Traffic Prevention act दर्ज किया गया है। राजपूत होटल को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही तीन स्क्रीन टच मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, नगद राशि-1240 रू0, पुरुष एवं महिला के अंडर गारमेंट्रा एवं उपयोग किया हुआ कंडोम बरामद किया है।
छापामारी करने वाली टीम में स्वीटी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सुभाष कुमार सिंह पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, भगवानबाजार थाना, पु०अ०नि० सुधीर कुमार, पु०अ०नि० प्रिया कुमारी, पु०अ०नि० देव चन्द्र यादव, पु०अ०नि० विद्यानंद ठाकुर, भगवानबाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।