Bheldi: मंगलवार की रात भेल्दी में एक वृद्ध की हत्या रॉड से पीट कर कर दी गयी. घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के मानपुर गाँव की है, जहां चार साल पूर्व के विवाद में एक वृद्ध की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गईं. इलाज के लिए पीएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मृतक ब्रम्हदेव शर्मा(70) भेल्दी थाने के मानपुर गांव का बताया जाता हैं. वहीं वृद्ध की पिटाई करने वाले दो सगे भाईयों को लेकर ने पिटाई कर भेल्दी पुलिस को सौंप दिया. जख्मी राजेश कुमार सहनी व मनोज कुमार सहनी का इलाज पुलिस अभिरक्षा में गड़खा सीएचसी में किया गया. 
मरने के पूर्व दिये गये अपने बयान में भेल्दी थाने के मानपुर गांव के ब्रम्हदेव शर्मा ने कहा है कि मंगलवार की देर शाम वह मोपेड बाइक से कटसा बाजार से घर लौट रहा था. वह जैसे ही अरना कोठी स्थित ताड़बाना के समीप पहुंचा कि पहले से घात लगाये उसी गांव के ऱामअवध सहनी व उनके बेटे राजेश सहनी व मनोज कुमार सहनी ने घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे . गाली देने से मना करने पर लोहे के रड से मारकर लहूलुहान कर दिये. 
गंभीर रूप से जख्मी ब्रम्हदेव शर्मा का प्राथमिक उपचार गड़खा सीएचसी में करने के बाद छपरा रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई.





