मशरख मे दो बाइक की आमने – सामने टक़्कर से 1 की मौत 4 घायल
Chhapra: जिले के मशरक थाना अंतर्गत बंगरा महादेवा ब्राह्मण स्थान के पास दो बाइक की आमने – सामने जबरदस्त टक्कर मे 1 युवक की मौके पर मौत हो गई वही 4 घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान मशरक थाना के गोढना गांव निवासी स्व. मैनेजर राय का 55 वर्षीय पुत्र रामभरोसा राय के रूप मे हुआ । जो अपने रिस्तेदारी मे शादी का कार्ड बाटने पानापुर दुबौली गये थे । घायल युवक गोधना गांव निवासी भुनेश्वर राय के 50 वर्षीय पुत्र नागेंद्र राय, सेरुकाहा गांव निवासी लोटन महतो के 21 वर्षीय पुत्र लगन महतो, शैलेश मांझी का 24 वर्षीय पुत्र ड्रेस कुमार, अवधेश पासवान के 22 वर्षीय पुत्र चन्दन कुमार शामिल है।
घटना के सूचना पर पुलिस गस्ती दल और ऋषव रेस्टोरेंट के मालिक राजीव पाठक, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन सिंह ने ग्रामीणों के मदद से सभी घायलों को भर्ती कराया और उनके परिजनों की इसकी सूचना दी।

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				