तरैया: मंगलवार की संध्या शौच करने गयी अकेली महिला को जबरन पकड़कर बलात्कार करने का प्रयास किया गया हैं. इस संबंध में नारायणपुर गांव के रवि साह की पत्नी सीता देवी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उसी गांव के सुनील साह को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला अकेली मंगलवार की संध्या शौच करने गई थी तभी अभियुक्त ने हाथ पकड़ लिया और रेप की कोशिश करने लगा. जब महिला ने शोर मचायी तो उसके साथ मारपीट किया और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया. इधर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
महिला के साथ रेप का प्रयास, थाने में प्राथमिकी दर्ज
2016-02-18
		
	
 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																

 
                         
                         
                         
                        


 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				